Pankaj Jeena Status in hindi - Pankaj jeena quotes in hindi
Pankaj jeena Shayari Whatsapp Status: - अगर आप पंकज जीना Shayari Whatsapp Status Collections के लिए देख रहे हैं। तो हरे आपको पंकज जीना शायरी के बहुत सारे Status and Shayari Collections मिलेंगे। पंकज जीना एक कहानीकार हैं, जो अपनी जादुई आवाज और खूबसूरत कहानियों से एक रिश्ता बनाते हैं। वह रेडियो, स्टेज और सोशल मीडिया Platforms जैसे Facebook, YouTube और Instagram पर अपनी कहानियां सुनाते हैं। उनकी भावपूर्ण आवाज हर श्रोता के दिल को पिघला देती है। उन्होंने साबित कर दिया है कि आपके संसाधन आपको एक सफल व्यक्ति नहीं बनाते हैं, यह आपकी कड़ी मेहनत है जो आपको भुगतान करती है क्योंकि वह नैनीताल जिले के एक छोटे से गांव चोपड़ा से आते हैं। अगर आपको हमारा पंकज जीना Shayari Whatasapp Status Collections आया है तो Collections को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करना न भूलें।
Pankaj Jeena Status
Pankaj jeena age biography in hindi - Click here
Pankaj Jeena Status
गलत फस गए यार हम ,ये दुनिया हमारे लिए बनी ही नही है ,
सीधा साधा दिल, दिल में उम्मीदे ,
बेहिसाब मेहनत और कुछ छोटे छोटे ख्वाब थे अपने,
खो गया यार सब,चालाकियां नही आई ना वक्त पर,
काश यार थोड़े से समझदार होते हम ।😔
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सीधा सादा सा पहाड़ी लड़का है,
जो किस्से कहानियां सुनाया करता है।।
उसके किस्से कहानियों को सुन कर ही।
ये दिन बड़े प्यार से गुजर जाया करता है।।
कभी सुना देता है किसी की दुख सुख की कहानी,
कभी अपनी ही आपबीती सुनाने लगता है।।
और उसकी प्यारी आवाज़ सुनकर ये दिल, हरबार
बस एक ही बात कहता रहता है......कि
दूर रहकर ना करो बात, करीब आ जाओ,
याद रह जायेगी ये रात करीब आ जाओ।।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चुनाव आये हैं
स्वागत कीजिये
नेताजी के फिर से
दर्शन कर लीजिए
अब घर घर
गली गली
वह वादे लेकर पहुंचेंगे
उनसे जितना बन पड़ेगा
वह सपने लेकर चलेंगे
कोई मुफ़्त में बांटेगा
बिजलियां तुमको
कोई रोज़गार की
बातें करेगा
कोई क़समें खायेगा माँ बाप की
कोई याद दिलाएगा पहचान तुम्हारी
तुम्हारे यक़्ीन के नाम पर
अब रोटियां सेंकी जायेंगी
कुछ पाले बदले जाएंगे
कुछ बदजुबानियाँ की जाएंगी
जनता के हिस्से
बस वादे ही आएंगे
अब यह नेता भी
पाँच बरस बाद ही नज़र आएंगे।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आखिर में पहाड़ के हिस्से क्या आया???
रोटियों की तलाश में घर छोड़ती जवानी
सरकारी काम के लिए,
दफ्तरों में फरियाद लगाती जनता
अस्पताल की कमी से
बिना इलाज के मरते हुए लोग
आदमघोर बाघ के आतंक से
ख़ूनी संघर्ष में जान गँवाते लोग
उजड़ती फसलों के पीछे लगे
बानर और जंगली जानवर
बरसों फाइलों से गुज़र कर
गाँव मे बनी गढ्ढे नुमा सड़क
हमने बरसों लड़ाई लड़ी थी
इन्हीं मुद्दों से जीतने के लिए
हम हारे हैं आख़िर में
इन्हीं मुद्दों की गुहार में।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हम पहाड़ के लोग न, बड़े भोले होते हैं,
ज़रा सी बात पर, आंसुओं में डूब जाते हैं।
भगवान से पुकार लगाते हैं
और सब ठीक होने की उम्मीद करते हैं।
कल जो हुआ वह तो आघात था हमारे लिए
दिल टूटा था और कलंक था हमारे लिए।
मैं मानता हूँ कि ग़लती, भुवन की भी थी
गर्मी नए ख़ून की, उसके अन्दर भी थी,
लेकिन फिर सवाल वही
क्या जान ले लोगे इस बात पर??
क्या ज़िन्दगी की क्रीमत, कुछ नहीं है तुम्हारे लिए??
हम तो भूले को रास्ता बताते थे न,
कोई आता था उसका सत्कार करते थे न।
फिर किसकी नज़र लग गयी यह??
एक सवाल पूछियेगा ख़ुद से,
क्या भुवन की जगह पर आपका भाई होता
आप उसका जाना सहन कर पाते??
न जाने कितने भुवन होंगे
जिनका पता तक नहीं चलता होगा।
सवाल अब यही है
क्या हमारी बातों का कुछ असर होगा??
क्या किसी की जान की क्रीमत का
आगे कोई मोल होगा??
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------