Hindi Shayari | Love Shayari | Sad Shayari, Shero Shayari | Shayari in Hindi | Funny Shayari | Attitude Shayari, Do line |New Love Shayari | Love Shayari In Hindi| Best Love Shayari | Couple Love Shayari | Lover Shayari | Love Shayari 2022 | Love Shayari in Hindi | Sad shayari in Hindi | Sad shayari 2022 | Romantic Shayari | Alone Shayari

Showing posts with label Pankaj-Jeena. Show all posts
Showing posts with label Pankaj-Jeena. Show all posts

Thursday, January 12, 2023

Pankaj Jeena Status in hindi - pankaj jeena quotes in hindi

Pankaj Jeena Status in hindi - Pankaj jeena quotes in hindi

 

Pankaj jeena Shayari Whatsapp Status: - अगर आप पंकज जीना Shayari  Whatsapp Status Collections के लिए देख रहे हैं। तो हरे आपको पंकज जीना शायरी के बहुत सारे Status and Shayari Collections मिलेंगे। पंकज जीना एक कहानीकार हैं, जो अपनी जादुई आवाज और खूबसूरत कहानियों से एक रिश्ता बनाते हैं। वह रेडियो, स्टेज और सोशल मीडिया Platforms जैसे Facebook, YouTube और Instagram पर अपनी कहानियां सुनाते हैं। उनकी भावपूर्ण आवाज हर श्रोता के दिल को पिघला देती है। उन्होंने साबित कर दिया है कि आपके संसाधन आपको एक सफल व्यक्ति नहीं बनाते हैं, यह आपकी कड़ी मेहनत है जो आपको भुगतान करती है क्योंकि वह नैनीताल जिले के एक छोटे से गांव चोपड़ा से आते हैं। अगर आपको हमारा पंकज जीना Shayari Whatasapp Status Collections आया है तो Collections को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करना न भूलें।

 

Pankaj Jeena Status

pankaj jeena status

 

Pankaj jeena age biography in hindi  - Click here

 

Pankaj Jeena Status

 

गलत फस गए यार हम ,ये दुनिया हमारे लिए बनी ही नही है ,
सीधा साधा दिल, दिल में उम्मीदे ,

बेहिसाब मेहनत और कुछ छोटे छोटे ख्वाब थे अपने,
खो गया यार सब,चालाकियां नही आई ना वक्त पर,
काश यार थोड़े से समझदार होते हम ।😔

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 

सीधा सादा सा पहाड़ी लड़का है,

जो किस्से कहानियां सुनाया करता है।।

उसके किस्से कहानियों को सुन कर ही।

ये दिन बड़े प्यार से गुजर जाया करता है।।

कभी सुना देता है किसी की दुख सुख की कहानी,

कभी अपनी ही आपबीती सुनाने लगता है।।

और उसकी प्यारी आवाज़ सुनकर ये दिल, हरबार

बस एक ही बात कहता रहता है......कि

दूर रहकर ना करो बात, करीब आ जाओ,

याद रह जायेगी ये रात करीब आ जाओ।।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

चुनाव आये हैं

स्वागत कीजिये
नेताजी के फिर से

दर्शन कर लीजिए

अब घर घर

गली गली

वह वादे लेकर पहुंचेंगे
उनसे जितना बन पड़ेगा

वह सपने लेकर चलेंगे
कोई मुफ़्त में बांटेगा

बिजलियां तुमको
कोई रोज़गार की

बातें करेगा

कोई क़समें खायेगा माँ बाप की
कोई याद दिलाएगा पहचान तुम्हारी
तुम्हारे यक़्ीन के नाम पर

अब रोटियां सेंकी जायेंगी

कुछ पाले बदले जाएंगे

कुछ बदजुबानियाँ की जाएंगी
जनता के हिस्से

बस वादे ही आएंगे

अब यह नेता भी

पाँच बरस बाद ही नज़र आएंगे।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 

आखिर में पहाड़ के हिस्से क्या आया???
रोटियों की तलाश में घर छोड़ती जवानी
सरकारी काम के लिए,

दफ्तरों में फरियाद लगाती जनता
अस्पताल की कमी से

बिना इलाज के मरते हुए लोग
आदमघोर बाघ के आतंक से

ख़ूनी संघर्ष में जान गँवाते लोग

उजड़ती फसलों के पीछे लगे

बानर और जंगली जानवर

बरसों फाइलों से गुज़र कर

गाँव मे बनी गढ्ढे नुमा सड़क

हमने बरसों लड़ाई लड़ी थी

इन्हीं मुद्दों से जीतने के लिए

हम हारे हैं आख़िर में

इन्हीं मुद्दों की गुहार में।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

हम पहाड़ के लोग न, बड़े भोले होते हैं,
ज़रा सी बात पर, आंसुओं में डूब जाते हैं।
भगवान से पुकार लगाते हैं

और सब ठीक होने की उम्मीद करते हैं।
कल जो हुआ वह तो आघात था हमारे लिए
दिल टूटा था और कलंक था हमारे लिए।
मैं मानता हूँ कि ग़लती, भुवन की भी थी
गर्मी नए ख़ून की, उसके अन्दर भी थी,
लेकिन फिर सवाल वही
क्या जान ले लोगे इस बात पर??
क्या ज़िन्दगी की क्रीमत, कुछ नहीं है तुम्हारे लिए??
हम तो भूले को रास्ता बताते थे न,
कोई आता था उसका सत्कार करते थे न।
फिर किसकी नज़र लग गयी यह??
एक सवाल पूछियेगा ख़ुद से,
क्या भुवन की जगह पर आपका भाई होता
आप उसका जाना सहन कर पाते??
न जाने कितने भुवन होंगे
जिनका पता तक नहीं चलता होगा।
सवाल अब यही है
क्या हमारी बातों का कुछ असर होगा??
क्या किसी की जान की क्रीमत का

आगे कोई मोल होगा??

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 

 

 

तो कैसा गुज़रा यह साल तुम्हारा??
मेरे लिए तो थोड़ा
उतार चढाव से भरा रहा।
कुछ अपनों को दुनिया से विदा किया
तो कुछ को ज़िन्दगी से
हालाँकि बहुत चीज़ें अच्छी भी हुई
जिनसे ज़िन्दगी
बैलेंस से चल रही है
पर अब नए साल से
नई उम्मीदें हैं।
ग़म और ख़ुशी तो
ज़िन्दगी में होंगे ही
बस हिम्मत और हौंसला
बरक़रार रहे।
आपका क्या हाल रहा
बताइयेगा।
 
 
 

 

Monday, December 26, 2022

Pankaj jeena quotes in hindi | Pankaj jeena status in hindi

Pankaj jeena quotes in hindi | pankaj jeena status in hindi |  Pankaj Jeena shayari in Hindi

 

 

 

Pankaj jeena quotes

 

पहाड़ के लिए

हमने लड़ी लड़ाइयाँ
उठाई आवाज़

दिया बलिदान

और बना लिया
उत्तराखंड

फिर बरसों बीत गए

इस राज्य को बने हुए
हमें नहीं मिल सका कोई
अच्छा अस्पताल

ठीक ठाक रोज़गार

और न ही विकास
नेताओं ने चुनाव लड़े

भू क़ानून को मुद्दा बना के
पलायन की बात उठा के
फिर जब उन्हें कुर्सी मिली
वह क़ानून के साथ
रोज़गार भी खा गए।

हम पहले भी ठगे गए थे
हम अब भी ठगे गए हैं।

 

 

Pankaj jeena Status

 

 

 

 

और फिर

मिटा दिए जाएंगे

सारे सबूत

गुमराह किया जाएगा

लोगों की भीड़ को

और बना दी जाएगी

नई कहानी

लोग अफ़सोस करते रह जाएंगे
और सबूतों के अभाव में

वह राक्षस

फिर कटसपरे से

बाहर आ जाएंगे

समाज इस घटना को भुला देगा
और कुछ वक़॒त बाद

यह खेल फिर खेला जाएगा।

 

Pankaj jeena Shayari

 

 

Pankaj jeena age biography in hindi  - click here



सुनो लड़कियों

अब भरोसा मत करना

किसी पर

यह जो अजनबी

अपने बन कर मिलते हैं
हैवानियत भरी है इनके भीतर
यह परवाह नहीं करेंगे
तुम्हारी ज़िन्दगी की

और न,

तुम्हारे अपनों की

यह भी मत सोचना

कोई सुनेगा तुम्हारी

सिस्टम बहरा और

अंधा होकर

फाइलों में उलझा है

तुम्हारी ज़िन्दगी का

सौदा होगा

और बस कुछ दिन का हल्ला।

 

 

pankaj jeena story

 

 

सत्ता पर बैठे

साहेब लोग

और कुर्सियों की

चाह में

आस लगाए लोग

अपनी आवाज़ें

मूक क्यूँ कर लेते हैं??

क्या इनके सीने में

दिल नहीं होता है?

क्या अपनी बेटियों की फ़िक्र में
इनका दिल नहीं कंपकंपाता है??
साहेब समझो, नेतागिरी होती रहेगी
पर किसी की मौत पर चुप तो न रहो

 

Pankaj jeena quotes in hindi

 

pankaj jeena quotes

 

ईजा आँगन में बैठी

बाज्यू के साथ

चाय के घुटुक लगा रही होगी

उनकी बातों में

सरकारी अफ़सर और

घर के ऊपर आयी चट्टान होगी

आज कमिश्नर साहब गाँव आने वाले हैं
इसीलिए कल रात,

सड़कों के गड्ढे और बरसों से अटके काम
एक झटके में हो गए

अख़बार आज रंग गए हैं

अफ़सरों के एक्शन से

उम्मीद है अब

साल भर का रुका हुआ काम

फाइलों से निकल कर

ज़मीन पर नज़र आएगा।

 

Pankaj jeena quotes in hindi

 

 

Pankaj jeena quotes

 

आखिर में पहाड़ के हिस्से क्या आया???

रोटियों की तलाश में घर छोड़ती जवानी
सरकारी काम के लिए,

दफ्तरों में फरियाद लगाती जनता
अस्पताल की कमी से

बिना इलाज के मरते हुए लोग
आदमघोर बाघ के आतंक से
ख़ूनी संघर्ष में जान गँवाते लोग
उजड़ती फसलों के पीछे लगे
बानर और जंगली जानवर

बरसों फाइलों से गुज़र कर

गाँव मे बनी गढ्ढे नुमा सड़क

हमने बरसों लड़ाई लड़ी थी

इन्हीं मुद्दों से जीतने के लिए

हम हारे हैं आख़िर में

इन्हीं मुद्दों की गुहार में।




 

 

Friday, October 28, 2022

Pankaj Jeena biography in hindi | Hometown | Instagram | पंकज जीना | Rj pankaj jeena

Pankaj Jeena Biography In Hindi - पंकज जीना कौन है 

अपनी मधुरआवाज से मनमोहित करने वाले पंकज जीना (Pankaj Jeena) आजकल सोशल मीडिया की जान बने हुए हैं। उनके इंस्टाग्राम रील्स स्टेटस वीडियो रील्स और सोशल मीडिया के सभी मंचों पर काफी लोगप्रिय हैं। जिन्होंने काफी संघर्ष से कामयाबी का रास्ता तय किया है। युवा पंकज जीना जो आज रेडियो जॉकी के रूप में ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। पंकज जीना ने रेड एफएम में जाकर रेडियो की दुनिया को जाना और बारीकी से समझा। उन्होंने आर जे रौनक (RJ Raunac) जैसे देश के बड़े और मशहूर रेडियो जॉकी से, रेडियो जॉकी की बारीकियों को समझा। इस दौरान पंकज जीना की मेहनत से अपने आप को निखारा।


आइये आपको पंकज जीना की उम्र और घर के बारे में  बताते है  - Pankaj Jeena Age (Birthday)

Pankaj Jeena\


पंकज जीना ने खुद अपनी उम्र के बारे में एक वीडियो में बताया है विडिओ देखने के लिए यहाँ क्लीक करे - 

For Pankaj Jeena Age video Clieck here - 

Age video 

नाम (Name) - पंकज जीना 

उम्र (Age)-   13-jan-1996  (26) साल 2022

घर (Hometown) - उत्तराखंड के नैनीताल क्षेत्र के ज्योलीकोट इलाक़े के एक छोटे से गांव है

पेशा (Profession) -R j jockey 


Pankaj Jeena Social Media Links

पंकज जीना Instagram Link-    Instagram

पंकज जीना Facebook Link -   Facebook

पंकज जीना YouTube Link -     Youtube

Most Popular video Shayari (गलत फस गये यार हम ) -   Video