Pankaj jeena quotes in hindi | pankaj jeena status in hindi | Pankaj Jeena shayari in Hindi
Pankaj jeena quotes

पहाड़ के लिए
हमने लड़ी लड़ाइयाँ
उठाई आवाज़
दिया बलिदान
और बना लिया
उत्तराखंड
फिर बरसों बीत गए
इस राज्य को बने हुए
हमें नहीं मिल सका कोई
अच्छा अस्पताल
ठीक ठाक रोज़गार
और न ही विकास
नेताओं ने चुनाव लड़े
भू क़ानून को मुद्दा बना के
पलायन की बात उठा के
फिर जब उन्हें कुर्सी मिली
वह क़ानून के साथ
रोज़गार भी खा गए।
हम पहले भी ठगे गए थे
हम अब भी ठगे गए हैं।
Pankaj jeena Status

और फिर
मिटा दिए जाएंगे
सारे सबूत
गुमराह किया जाएगा
लोगों की भीड़ को
और बना दी जाएगी
नई कहानी
लोग अफ़सोस करते रह जाएंगे
और सबूतों के अभाव में
वह राक्षस
फिर कटसपरे से
बाहर आ जाएंगे
समाज इस घटना को भुला देगा
और कुछ वक़॒त बाद
यह खेल फिर खेला जाएगा।
Pankaj jeena Shayari

Pankaj jeena age biography in hindi - click here
सुनो लड़कियों
अब भरोसा मत करना
किसी पर
यह जो अजनबी
अपने बन कर मिलते हैं
हैवानियत भरी है इनके भीतर
यह परवाह नहीं करेंगे
तुम्हारी ज़िन्दगी की
और न,
तुम्हारे अपनों की
यह भी मत सोचना
कोई सुनेगा तुम्हारी
सिस्टम बहरा और
अंधा होकर
फाइलों में उलझा है
तुम्हारी ज़िन्दगी का
सौदा होगा
और बस कुछ दिन का हल्ला।
pankaj jeena story

सत्ता पर बैठे
साहेब लोग
और कुर्सियों की
चाह में
आस लगाए लोग
अपनी आवाज़ें
मूक क्यूँ कर लेते हैं??
क्या इनके सीने में
दिल नहीं होता है?
क्या अपनी बेटियों की फ़िक्र में
इनका दिल नहीं कंपकंपाता है??
साहेब समझो, नेतागिरी होती रहेगी
पर किसी की मौत पर चुप तो न रहो
Pankaj jeena quotes in hindi

ईजा आँगन में बैठी
बाज्यू के साथ
चाय के घुटुक लगा रही होगी
उनकी बातों में
सरकारी अफ़सर और
घर के ऊपर आयी चट्टान होगी
आज कमिश्नर साहब गाँव आने वाले हैं
इसीलिए कल रात,
सड़कों के गड्ढे और बरसों से अटके काम
एक झटके में हो गए
अख़बार आज रंग गए हैं
अफ़सरों के एक्शन से
उम्मीद है अब
साल भर का रुका हुआ काम
फाइलों से निकल कर
ज़मीन पर नज़र आएगा।
Pankaj jeena quotes in hindi

आखिर में पहाड़ के हिस्से क्या आया???
रोटियों की तलाश में घर छोड़ती जवानी
सरकारी काम के लिए,
दफ्तरों में फरियाद लगाती जनता
अस्पताल की कमी से
बिना इलाज के मरते हुए लोग
आदमघोर बाघ के आतंक से
ख़ूनी संघर्ष में जान गँवाते लोग
उजड़ती फसलों के पीछे लगे
बानर और जंगली जानवर
बरसों फाइलों से गुज़र कर
गाँव मे बनी गढ्ढे नुमा सड़क
हमने बरसों लड़ाई लड़ी थी
इन्हीं मुद्दों से जीतने के लिए
हम हारे हैं आख़िर में
इन्हीं मुद्दों की गुहार में।
No comments:
Post a Comment
अपने सुझाव और प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद !!