Pankaj Jeena Biography In Hindi - पंकज जीना कौन है
अपनी मधुरआवाज से मनमोहित करने वाले पंकज जीना (Pankaj Jeena) आजकल सोशल मीडिया की जान बने हुए हैं। उनके इंस्टाग्राम रील्स स्टेटस वीडियो रील्स और सोशल मीडिया के सभी मंचों पर काफी लोगप्रिय हैं। जिन्होंने काफी संघर्ष से कामयाबी का रास्ता तय किया है। युवा पंकज जीना जो आज रेडियो जॉकी के रूप में ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। पंकज जीना ने रेड एफएम में जाकर रेडियो की दुनिया को जाना और बारीकी से समझा। उन्होंने आर जे रौनक (RJ Raunac) जैसे देश के बड़े और मशहूर रेडियो जॉकी से, रेडियो जॉकी की बारीकियों को समझा। इस दौरान पंकज जीना की मेहनत से अपने आप को निखारा।
आइये आपको पंकज जीना की उम्र और घर के बारे में बताते है - Pankaj Jeena Age (Birthday)
\
पंकज जीना ने खुद अपनी उम्र के बारे में एक वीडियो में बताया है विडिओ देखने के लिए यहाँ क्लीक करे -
उम्र (Age)- 13-jan-1996 (26) साल 2022
घर (Hometown) - उत्तराखंड के नैनीताल क्षेत्र के ज्योलीकोट इलाक़े के एक छोटे से गांव है
पेशा (Profession) -R j jockey
Pankaj Jeena Social Media Links
पंकज जीना Instagram Link- Instagram
पंकज जीना Facebook Link - Facebook
पंकज जीना YouTube Link - Youtube
Most Popular video Shayari (गलत फस गये यार हम ) - Video
No comments:
Post a Comment
अपने सुझाव और प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद !!