Hindi Shayari | Love Shayari | Sad Shayari, Shero Shayari | Shayari in Hindi | Funny Shayari | Attitude Shayari, Do line |New Love Shayari | Love Shayari In Hindi| Best Love Shayari | Couple Love Shayari | Lover Shayari | Love Shayari 2022 | Love Shayari in Hindi | Sad shayari in Hindi | Sad shayari 2022 | Romantic Shayari | Alone Shayari

Showing posts with label Hindi-Shayari. Show all posts
Showing posts with label Hindi-Shayari. Show all posts

Thursday, November 3, 2022

Latest Love Status In Hindi 2022 - हिंदी लव स्टेटस

~~:: Latest Love status In Hindi shayari ::~~

 

क्या आप Love Status ढूंड रहे है? आपके लिए स्पेशल  Best Love Status in Hindi for facebook Whatsapp और शेयर करिए अपने प्यार के साथ - Letest Love Shayari For Girfreind

 

Hindi Love Status

 

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी बन गई. 💕
 
 
 

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे तुम्हे ग़ल्ले लगाऊँ और कुछ ना कहु | 💕
 
 
 

तेरे चेहरे में वो नूर हैं,
के हर पल मेरे दिल को इसकी
खुशबू आती रहती हैं. 💕
 
 
 

 
मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु है…तब तक जिंदगी चाहिये!

सामने मत बैठे दिल❤ को करार आएगा..
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..💕
 
 
 

यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,

आज मैसेज तुम करोगी या नहीं
 
या मान लू कुछ छुपाये बैठे हो ..💕
 
 
 

सबको प्यारी हे अपनी जान
पर तु मुझे जान से भी प्यारी है...💕
 
 
 

क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
क्या प्यार में ऊम्र नही होती पर…. या हर ऊम्र में प्यार होता है| 💕
 
 

 प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई नही,
बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई नही

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.💕
 
 

 
दिल तो हर एक के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते……!! 💕
 

क्या पता था कि महोब्बत हो ही जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था ...💕
 
 

तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदला ,
साल बदला मगर दिल का हाल नहीं बदला.💕
 
  

कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम भी
आज दिल की हर एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी💕
 
  

ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है की ,
साथ तुम्हारा हो या ज़िंदगी ना हो।💕
 

 
बेशक तुझे गुस्सा करने का हक है मुझ पर,

पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की”

हम तुम्हारे कौन है|💕

 

बदल जाती है ज़िंदगी का वो पल ,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम मेरे हो.!💕
 
 
 

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!💕
 
 
 

इश्क है या इबादत.. अब समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.!💕

 
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते.|💕
 
 

 
कहने में तो मैंरा दिल एक है,
जिसको चाहा वो हजारों में एक हैं.|💕
 

मेरी जिंदगी मै खुशियां भी तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से है।💕
  

अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
 
बेशक़ सांसे तुम्हारी है
 
लेकिन जान तो हमारी है.|💕
 

भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता,
तुझे पाने की अब जिद है मेरी ...|💕
 

ख़ुशी दे, या गम दे मग़र देते रहा कर,
तू जान है मेरी " तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है.|💕
 

सनम तेरी कसम जेसे मै जरूरी हूँ तेरी ख़ुशी के लिये,
तू जरूरी है मेरी जिंदगी के लिये.|💕
 
 
 

मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग जो मुझे
नफ़रत करते हैं,,क्यूँकि हर कोई मुझे
प्यार से देखगा तो नज़र लग जाएगी ,,💕
 
 
 

अब तो खुद से मिलने की इच्छा होती है,
लोगो से सुना है बङे दिलचस्प है हम!!✌💕
 
 
 

◑➾ जब भी तुम्हे मुस्कुराते हुए देखता हूँ

पता_ नहीं ❌कहाँ ~खो” जाता हूँ me❣ |💕
 
 
 

मुझे तो दुआओं में आना है,
सपनों में तो हर कोई आ जाता है…|💕


तेरे चेहरे की मुस्कान,
अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !! 💕

❤दिल करता है Status डाल दु तेरे नाम का……..

पर मुझे अच्छा नही लगेगा !

कि कोई तुझको☛ LiKe करे…|💕
 
 
 

मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है

जिसमें मोहब्बत कूट-कूट भरी होती है.|💕
 
 
 

 
बड़ी बड़ी दुनिया,,,छोटे छोटे *रास्ते*,

हम जी रहे हैं,,सिर्फ़ tere *वास्ते*,,|💕
 
 
 इसे भी पढ़ें : Life Status In Hindi



ऐसे_व्यक्ति‬ से‪ ‎प्यार_करो‬ जो‪ ‎
आपको‬☝‪ ‎तब‬ भी‪ ‎हँसाए‬,

जब‪ आप_मुस्कुराना ‬भी‪
ना_चाहते‬☝हो ।। |💕
 
 
 

प्यार क्या होता है हमें नहीं पता,

में तो तुझे “online” देखकर भी पगलों

की तरह मुस्कराने लगता हु,..||💕
 

एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो
सबको मिल जाती है

लेकिन सच्चा प्यार करने वाली
किस्मत को मिलती है. ||💕
 
 
 

☝जहाँ Care मिलती है ना❤️

✅वहाँ प्यार हो ही जाता है.! 💕
 
 
 

मेरी निराश सी जिंदगी

की

मिठास हो तुम ! |💕
 
 
 

और तुजे चाहते होंगे,
तुझे पाने के लिये,

मै चाहता हूँ तेरा
साथ देने के लिये ||💕
 
 
 

एक बात कहू बुरा तो नहीं मनोंगी ,
आपको जब भी लगे की आप मेरे हो ,
आने मैं देर मत करना…!!!💕
 
 
 

अगर मुझे #समझना चाहते हो,
तो बस #अपना समझो !!💕
 
 
 

तेरी मेरी Love Story,,ऐसी हो
के तेरा-मेरा Last Seen at,,,
same to same हो,,
 
 
 

कोई हमें block करे*
*या कोई lock करे*
*पर हम तो उसी के नसीब में होंगे*
*जो मेरे दिल पर nock करे.* |💕
 
 
 

100%* डिस्काउंट चल रहा है मेरी ❤ मोहब्बत पर
* लूट ले आ कर pagli 😉
किसी और का होने से पहले*|💕
 
 
 

☝क़ाफीअच्छा लगता है,जब भी तू‍ हँसती है,
क्योंकि तेरे एक smile में मेरी जान बसती है. ||💕
 
 
 

रोज़ रोज़ आइना मत देखा करो,
देखना हो तो मेरी DP देखो, इसमें
तेरा चेहरा नज़र आयेगा,,,,||💕
 
 
 

इस बेवफा जमाने में चलो प्यार निभाएँ हम दोनों,
प्यार में खुद को मिटा कर, प्यार बन जाएँ हम दोनों 💕
 
 
 

देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया,
मिलोगी जब तुम अकेले में तो,
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा 💕
 
 
 

मेरी #फूल सी #फितरत तेरा #काटेंदार वजूद,
तो क्यों ना #मिलकर #हम #गुलाब 🌹हो जाएं ||💕
 


         Latest Love Status In Hindi 2022 -  हिंदी लव  स्टेटस

Sunday, October 30, 2022

Life Quotes in Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी | Life Status | 2 Line Shayari |

Hindi Quotes | Sad Shayari | Bewafa Shayari | Sad Status | Life Status | Life Status Image | Status In Hindi


Life Quotes






















होंगी तुम्हारे पास जमाने भर
की डिग्रीयां !

छलकती आंखों को न पढ़ पाये
तो अनपढ़ हो तुम.......||



 Life Status In Hindi


Life Status in Hindi














फिर उसी मोड़ से शुरू

करनी है ज़िन्दगी ,


जहां सारा शहर अपना था

और तुम पराये.... !!


Aakhri Mulakat Status


Aakhri Mulakat











बेहद लाचारी का आलम था

उस वक़्त साहब ,


जब मालूम हुआ कि ये मुलाकात

आखिरी है..!!


Aansoo Bhi Chhupane Honge


Aansoo Bhi Chhupane Honge




















सोचा ही नहीं था
ज़िन्दगी में ऐसे भी फसाने होगें ,

रोना भी जरूरी होगा
और आंसू भी छुपाने होगें..!!


Es baar bewafai hum karenge

Es baar bewafai hum karenge





















फिर एक बार मोहब्बत
करनी है तुमसे ,

लेकिन इस बार बेवफाई
हम करेंगे..!!


Hoti hai baatein aaj bhi

hoti hai baatein aaj bhi






















होती है बातें आज 
भी रात-भर

कल तुझसे करते थे
आज खुद से करते हैं ..!!

Aakhri panne me kya likhu 

aakhri panne me kya likhu




















आखिरी पन्‍ने पर बोलो
क्या लिखूं ?

तुम यहां तक तो साथ आये
ही नहीं.. !!

The End



Wednesday, October 26, 2022

Money Shayari In Hindi


money shayari in hindi


जेब में जरा सा छेद क्या हुआ 

पैसे से ज्यादा रिश्ते गिर गये || 



Sunday, September 25, 2022

हालात

मेरे हालात तो एक दिन सुधर जायेंगे !

मगर बहुत से लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे !! 



Monday, February 24, 2014

Log Dubte Hain

Log Dubte Hain To Samundar Ko Dosh Dete Hain
Manzile Na Mile To Kismat Ko Dosh Dete Hain
Khud To Sambhal Kar Chalte Nahi
Jab Lagti Hai Thokar To Patthar Ko Dosh Dete Hain…!!!!