Hindi Quotes | Sad Shayari | Bewafa Shayari | Sad Status | Life Status | Life Status Image | Status In Hindi
होंगी तुम्हारे पास जमाने भर
की डिग्रीयां !
छलकती आंखों को न पढ़ पाये
तो अनपढ़ हो तुम.......||
Life Status In Hindi
फिर उसी मोड़ से शुरू
करनी है ज़िन्दगी ,
जहां सारा शहर अपना था
और तुम पराये.... !!
Aakhri Mulakat Status
बेहद लाचारी का आलम था
उस वक़्त साहब ,
जब मालूम हुआ कि ये मुलाकात
आखिरी है..!!
Aansoo Bhi Chhupane Honge
सोचा ही नहीं था
ज़िन्दगी में ऐसे भी फसाने होगें ,
रोना भी जरूरी होगा
और आंसू भी छुपाने होगें..!!
Es baar bewafai hum karenge
फिर एक बार मोहब्बत
करनी है तुमसे ,
लेकिन इस बार बेवफाई
हम करेंगे..!!
Hoti hai baatein aaj bhi
होती है बातें आज
भी रात-भर
कल तुझसे करते थे
आज खुद से करते हैं ..!!
Aakhri panne me kya likhu
आखिरी पन्ने पर बोलो
क्या लिखूं ?
तुम यहां तक तो साथ आये
ही नहीं.. !!
The End
No comments:
Post a Comment
अपने सुझाव और प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद !!