Yogi Adityanath Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में योगी आदित्यनाथ पर स्टेटस शायरी इमेज आदि दिए हुए है. एक बार जरूर पढ़े.
दोस्तों योगी आदित्यनाथ का असली नाम “अजय सिंह बिष्ट” है, इनका जन्म 5 जून, 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर ग्राम में हुआ. योगी जी अपने जीवन की शुरुआत में गोमाता और जन सेवा की. इसके बाद राजनीति में आते ही इन्हें अपार सफलता मिलती गयी । योगी जी के पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट है और माता का नाम सावित्री देवी है.
योगी आदित्यनाथ वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है। और पूरे देश अथवा विदेश में इनकी अपनी एक अलग ही पहचान है. योजी जी तेज-तर्रार हिन्दू नेता है. राजनीति के शुरूआती दिनों में योगी जी गोरखपुर और यहां के आस पास क्षेत्रों में हिन्दू परिवार की बड़ी मदत की. कई वजह से योगी जी विवादों में रहे लेकिन उसका असर आपके राजनीतिक जीवन पर नहीं पड़ा. बहुत से लोग योगी जी को मुस्लिम विरोधी बताते है. पर ऐसा नहीं है। ये एक आम बात है की अगर कोई मुस्लिम नेता होता है तो लोग उसे हिन्दू विरोधी बताते है.
Yogi Adityanath Shayari in Hindi - योगी आदित्यनाथ
दुश्मन जिस भाषा में समझेंगे उसी में उत्तर पायेंगे,
देश के युवाओं को शास्त्र और शस्त्र दोनों में निपुण बनायेंगे।|
Yogi Adityanath Status in Hindi - योगी आदित्यनाथ
जो देश के खिलाफ है हम उसके खिलाफ है,
किसी जाति, धर्म और संस्कृति के खिलाफ नहीं।
Yogi Adityanath Status Photo in Hindi - योगी आदित्यनाथ
योगी जी की यह सबसे बड़ी अच्छाई है,
हिन्दू अस्मिता को उन्होंने कई बार बचाई है.
योगी आदित्यनाथ स्टेटस इन हिंदी
हिन्दुओं ने योगी नहीं, शेर को पाया है,
तभी तो आसानी से विपक्ष को ढेर पाया है.||
No comments:
Post a Comment
अपने सुझाव और प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद !!