Sharabi Shayari in Hindi-शराबी शायरी हिंदी में
Sharabi Status Photos-
शराब भी बड़ी कामिनी चीज़ है
जिसे भुलाने के लिये पीता हु
उसी की ही याद दिलाती है ||
Attitude Daru status -
आशिक़ युहीं शायरबी होते
तुझे भुलाने के लिये पीता हूँ
और खुद को ही भूल जाता हु ||
Bhulne Ki Shayari -
तुझे भुलाने के लिये गया था मखाने में
तेरे चर्चो ने महफिल जमा दी ||
2 line sharabi shayari in hindi -
दिल पीने से डरता है कही किसी और प्यार ना हो जाये
फिर ये सोच के पी लेते है चलो उसी की याद में रोया जाये ||
शराब के जाम जैसे थी वो
उसका नासा कभी उतारा ही नहीं ||
शराब की तरह तेरा भी नशा उतर जायेगा एक दिन
अब तू ही ये दुआ कर की मै पीना ना छोड़ दू ||
Note :- ये शायरी इंटरनेट की दुनिया में लोकप्रिय है। इनके रचनाकार का नाम पता नहीं चल सका। अगर आपको लेखक का नाम मालूम हो तो ज़रूर बताएं। शायरी के साथ शायर का नाम लिखने में हमें ख़ुशी होगी।
No comments:
Post a Comment
अपने सुझाव और प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद !!