एक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाब से प्यार
हो गया , उसने गुलाब को प्रपोस किया ,
गुलाब
ने जवाब दिया की जिस दिन मै लाल
हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा ,
जवाब
सुनके चिडिया गुलाब के आस पास काँटों में
लोटने लगी और उसके खून से गुलाब
लाल हो गया,
ये देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार
करता है पर
तब तक चिडिया मर चुकी थी
इसीलिए कहा गया है की सच्चे प्यार का
कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए,
क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहान का
मोहताज नहीं होता है ,
ये वो फलसफा; है जो आँखों से बया होता है ....!!!!
For more -->>>
हो गया , उसने गुलाब को प्रपोस किया ,
गुलाब
ने जवाब दिया की जिस दिन मै लाल
हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा ,
जवाब
सुनके चिडिया गुलाब के आस पास काँटों में
लोटने लगी और उसके खून से गुलाब
लाल हो गया,
ये देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार
करता है पर
तब तक चिडिया मर चुकी थी
इसीलिए कहा गया है की सच्चे प्यार का
कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए,
क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहान का
मोहताज नहीं होता है ,
ये वो फलसफा; है जो आँखों से बया होता है ....!!!!
For more -->>>

No comments:
Post a Comment
अपने सुझाव और प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद !!